हैंडबॉल स्टेट चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गोड्डा की टीम बालक अंडर-14 में विजेता और बालिका वर्ग में बनीं थीं उपविजेता

By SANJEET KUMAR | March 26, 2025 11:47 PM

जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय महागामा परिसर में प्राचार्य खालिद तमीज की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान हैंडबॉल स्टेट चैंपियन टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इधर चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने पर ग्रामीण विकास सह पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा है कि आपकी यह शानदार सफलता प्रेरणा का स्रोत है. अपना जोश और उत्साह बनाये रखें और हर चुनौती का साहस के साथ सामना करें. वहीं सम्मान समारोह के दौरान हैंडबॉल संघ के जिला सचिव जयशंकर सिंह ने बताया कि देवघर में आयोजित हैंडबॉल स्टेट चैंपियनशिप में गोड्डा की टीम बालक अंडर- 14 में विजेता और बालिका वर्ग में उपविजेता रही. टीम में जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के 12 खिलाड़ी शामिल थे. जिन्होंने टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई. जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार को स्टेट चैंपियनशिप के बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गया. विजेता गोड्डा की टीम में अक्षय कुमार, बिरजू कुमार, प्रियांशु कुमार, तुलसी कुमार, करण कुमार, अनिकेत कुमार, कौशल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, नंदनी कुमारी, शहनाज अख्तर, मुस्कान कुमारी, मिथिलेश कुमार आदि ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाया. प्राचार्य खालिद तमीज ने खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि जय नारायण प्लस टू विद्यालय के छात्र-छात्राएं पहले भी अलग-अलग खेलों में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते रहे है और इसमें विद्यालय के शारीरिक शिक्षक जयशंकर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जिन्होंने विद्यालय में खेलकूद प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे है. हर साल विद्यालय के लगभग 10 से 12 छात्र राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करते है. जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष याहिया सिद्दीकी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर सम्मानित करते हुए खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर गोड्डा जिला को गौरवान्वित करने को लेकर प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है