सरकार हर मोर्चे पर फेल, पांच लाख युवाओं को नहीं मिली नौकरी

परिवर्तन यात्रा. मेहरमा से मिर्जाचौकी पहुंचे भाजपा कार्यकर्ता, बलबड्डा में बोले गोड्डा विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 11:44 PM
an image

मेहरमा,ठाकुरगंगटी. मेहरमा प्रखंड से लेकर ठाकुरगंगटी व मिर्जाचौकी तक भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. शनिवार को दिन के 10 बजे मेहरमा के दियाजोरी से मधुरा मैदान के पास परिवर्तन संकल्प रथ पहुंचा. परिवर्तन रथ पर का नेतृत्व भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने किया. इस दौरान गोड्डा विधायक अमित मंडल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, महामंत्री मुरारी चौबे, निरंजन कुमार सिन्हा, शिवम सिन्हा, अशोक कुमार सिंह, बद्री भगत दियाजोरी चौक से मधुरा पहुंचे. परिवर्त्तन रथ बलबड्डा मधुरा समेत दर्जनों गांवों का भ्रमण करते हुए बलबड्डा चौक पर सभा में तब्दील हो गयी. विधायक अमित मंडल ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह की रैली से की गयी है. भीड़ को देखकर तय हो गया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बननी तय हो गयी है. परिवर्तन यात्रा बीजेपी को फिर से राज्य की सत्ता में लाने, हेमंत सोरेन सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो गयी है. पांच लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था पर युवा खुद को ठगे महसूस कर रहे हैं. महिलाओं को 72 हजार चूल्हा खर्च देने का वादा भी पूरा नहीं कर पायी. स्थानीय नीति व नियोजन नीति भी नहीं बन पायी. युवाओं को भी सरकार की ओर से रोजगार नहीं मिल पाया है. बेरोजगारी चरम सीमा पर है. अशोक कुमार भगत ने राज्य की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. पिरोजपुर स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद ठाकुरगंगटी प्रखंड की ओर निकल गये. प्रखंड के कई गांव में परिवर्तन रथ होकर गुजरा जो मिर्जाचौकी पर जाकर संपन्न हुआ. मौके पर दीपक ठाकुर, लाल बहादुर सिंह, अजय साह, अशोक पासवान, जयकृष्ण सिंह, इंद्रदेव चौबे, गोपाल यादव, नीतीश ओझा, राजेश सिंह, प्रीतम कुमार, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version