मंत्री अबुआ आवास के लाभुकों को सौंपी चाभी, गिनायी प्राथमिकताएं
सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-38-20.jpeg)
महागामा अनुमंडल कार्यालय के सामने लाल मैदान में शुभ गृह प्रवेश एवं फुटबॉल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, डीडीसी स्मिता टोप्पो, एसडीओ आलोक वरन केसरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. समारोह में अबुआ आवास योजना के लाभुकों को चाबी और पांच बर्तन का सेट मंत्री श्रीमती पांडेय द्वारा प्रदान किया गया. साथ ही क्षेत्र के प्रतिभावान बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए फुटबॉल किट वितरण किया गया. इसके अलावा समूह की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जेएसएलपीएस का 55 लाख का क्रेडिट लिंकेज चेक प्रदान किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती पांडेय ने कहा कि अबुआ आवास योजना से ग्रामीण विकास को नयी गति मिल रही है. अब आवास योजना के लाभुक मोबाइल एप के माध्यम से स्वयं जिओ टेकिंग कर सकते है, जिससे योजना में पारदर्शिता बढ़ेगी और प्रशासनिक प्रक्रिया सरल होगी. मंत्री ने कहा कि सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, उन्होंने और अधिक महिलाओं को सम्मान योजना से जोड़ने और खिलाड़ियों के लिए विशेष सुविधाएं बढ़ाने की भी घोषणा करते हुए कहा कि पंचायत सचिवालयों को सशक्त किया जा रहा है. इससे लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. डीडीसी स्मिता टोप्पो ने कहा कि आवास योजना का लाभ लेने के लिए बिचौलिया के चंगुल में नहीं फंसे. योग्य लाभुक किसी के सूची से नाम काटने की धमकी देने पर डरें नहीं. कार्यक्रम में एसडीओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है