पोड़ैयाहाट प्रखंड के सभागार में अंचलाधिकारी फुलेश्वर मुर्मू ने अंचल के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रखंड में कितने गैरमजरूआ जमीन हैं, उसकी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर देना सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों में सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है. उनकी भी रिपोर्ट जल्द दें. अंचल के कार्य में कोई भी लोग बेवजह न घूमे, इस पर ध्यान दें. बिचौलिया पर भी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है