लगातार चौथे दिन अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, सरकारी जमीन से हटायी गयी दुकानें
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से कराया मुक्त
गोड्डा शहर के विभिन्न हिस्सों में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चौथे दिन भी शहर में चला. बुधवार को शहर के हॉस्पिटल रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें सरकारी सड़क पर दुकानों का अगले हिस्से को बुलडोजर से तोड़ दिया गया और शेड को भी हटाया गया. चौथे दिन शहर के हॉस्पिटल रोड होते हुए असनबनी व नहर चौक तक जाना था. लेकिन नगर थाना के समीप तक कार्रवाई की गयी.
हॉस्पिटल रोड के दुकानदारों ने पहले ही हटा ली दुकानों
जिला प्रशासन के रूख को देखते हुए हॉस्पिटल रोड के दुकानदारों द्वारा पहले ही दुकानों को हटा लिया गया था. नाश्ता, सैलून आदि की दुकान को बुलडोजर से ढहाने के पहले ही हटा लिया गया था. शहर में लगातार चौथे दिन अभियान चला. इसके पहले गोड्डा-भागलपुर मार्ग, गोड्डा-हंसडीहा मार्ग, कारगिल चौक, गोड्डा-पीरपैंती मार्ग तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है. इसको लेकर शहर में कई हाईवोल्टेज ड्रामा भी हुआ, लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता रहा. चौथे दिन भी अभियान को लेकर नगर प्रशासक आशीष कुमार सहित सीओ ऋषिराज, सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता, भास्कर कुमार, सुमन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है