सेवा स्थायी करे सरकार, नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन

मांगों के समर्थन में सफाई कर्मियों ने दिया धरना, बोले संघ अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 12:13 AM

गोड्डा. राज्य लोकल बॉडिज के आह्वान पर गोड्डा नगर परिषद के सफाई शनिवार से अनिश्चितकालिन हडताल पर चले गये हैं. हड़ताल पर चले जाने से शनिवार को सफाई कार्य प्रभावित हो गया. सफाई कर्मी मांगो को लेकर नगर परिषद कार्यालय के बाहर धरना दिया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. संघ के अध्यक्ष सुमेश्वर मेहतर ने बताया कि स्थायीकरण के सवाल पर पूरे राज्य में सफाईकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. बताया कि हड़ताल के पहले सफाईकर्मियों ने मांगों को लेकर कई बार आंदोलन किया है. इधर, हाल में भी क्रमिक आंदोलन कर सरकार को चीर निंद्रा से जगाने का काम किया गया है. पर इस बाबत पहल नहीं होने पर पुन: आंदोलन को बाध्य हो गये गये हैं. कहा कि दैनिक कर्मियों की सेवा राज्य सरकार स्थायी करे. नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. हड़ताल में दीपक मेहतर, सहित सूरज, तेतर, गुडडु, कार्तिक, मुन्नी, बबीता आदि सफाईकर्मी थे. बताया कि 26 से महागामा के सभी नगरपरिषद के सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे. इसको लेकर महागामा में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान महागामा नगर परिषद के मो फिरोज भी थे. बताया कि 25 को राज्य के महामंत्री अनूप लाल हरि व संजय मंडल भी महगामा नगर परिषद पहुंंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version