गोड्डा प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के खिताब पर नंदन वारियर्स का कब्जा
जीपीएल का समापन, 34 रनों के अंतर से गोड्डा टाइगर की हुई हार, अतिथियों ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित गोड्डा प्रीमियर लीग का 11वें सीजन के खिताब पर नंदन वॉरियर्स ने कब्जा जमा लिया है. नंदन वॉरियर्स ने गोड्डा टाइगर को 34 रनों के अंतर से पराजित किया. नंदन वॉरियर्स ने मैच के शुरूआती स्पेल में ही चैंपियन के तरह बल्लेबाजी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया. टीम की ओर से वैभव यादव ने 41 बॉल में 58 रन एवं आयुष कुमार ने 48 बॉल पर 69 रनों की पारी खेली. गोड्डा टाइगर के कप्तान सिद्धार्थ ने दो विकेट प्राप्त किया.
सिद्धार्थ का विकेट गिरने के साथ ही लड़खड़ा गयी गोड्डा टाइगर
जवाब में गोड्डा टाइगर की टीम ने सिद्धार्थ एवं राजेश कुमार के दूसरे विकेट के लिए 69 रन के पार्टनरशिप की बदौलत अच्छी स्थिति में थी. लेकिन सिद्धार्थ के विकेट गिरने के साथ ही टीम लड़खड़ा गयी और 143 रनों पर ऑल आउट हो गयी. सिद्धार्थ ने 31 एवं राजेश ने 37 रनों की पारी खेली. वैभव यादव ने दो विकेट हासिल किया. जीत के साथ ही नंदन वॉरियर्स का 11वें सीजन के खिताब पर कब्जा हो गया. फाइनल मैच को देखने पूरा गांधी मैदान खचाखच दर्शकों से भरा हुआ था. मैच के दौरान बैंड बाजा एवं पटाखा से ग्राउंड गूंज रहा था. एसपी अनिमेष नथानी के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया था. इस दौरान शहर के जाने माने चिकित्सक थे.बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजे गये वैभव
बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजे गये वैभव को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. वहीं बेस्ट बॉलर का खिताब सिद्धार्थ को मिला. बेस्ट क्षेत्ररक्षक का खिताब उत्तम कुमार झा को, जबकि मैन ऑफ द सीरिज का खिताब सिद्धार्थ कुमार को दिया गया. चिकित्सक डॉ नरेंद्र ने एलइडी देकर मैन ऑफ द सीरिज के खिताब से नवाजा. विजेता को एक लाख 01 हजार व उपविजेता को 65 हजार की राशि से नवाजा गया.
चिकित्सकाें को डीसीए ने किया सम्मानित
फाइनल मैच में जिला क्रिकेट संघ ने जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों को सम्मानित किया. डॉक्टर अशोक कुमार, डॉक्टर नरेंद्र कुमार, डॉक्टर दिलीप चौधरी, डॉक्टर प्रभा रानी, डॉक्टर जी अली को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. डॉक्टर अशोक कुमार ने सम्मानित किये जाने के लिए जिला क्रिकेट संघ को धन्यवाद दिया. उपविजेता टीम को जेएससीए के संयुक्त सचिव पीएन सिंह ने ट्रॉफी प्रदान किया. मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि यह आयोजन काफी शानदार रहा. गर्ल्स टीम को डॉक्टर प्रभा रानी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मंच संचालन मोहम्मद किरमान अंसारी ने किया. इस अवसर पर डीसीए के सचिव रंजन कुमार,सहकारिता बैंक की निदेशक अर्चना झा,प्रलय सिंह,समीर दुबे,हरिकिशोर साह, अमित बोस,संजीव कुमार, सनोज कुमार, डॉक्टर मौसम ठाकुर, मुकेश मंडल, अजीत, बीरेंद्र मंडल, अंजन, विनीत सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है