सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध मौत, सौतेली मां पर लगा आरोप
दादा-दादी ने हत्या कर शव को फेंकने का लगाया आरोप
बसंतराय थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में सोमवार की अहले सुबह चेकडैम के समीप सात वर्षीय बच्चे की संदिग्ध स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान पकड़िया गांव निवासी मुहम्मद रियाज के पुत्र हैदर के रूप में हुई है. मृतक के दादा-दादी ने बताया कि हैदर रविवार की दोपहर से ही गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी रात तक कहीं उसका कोई अता-पता नहीं था. सुबह पांच बजे ग्रामीणों से सूचना मिली के हैदर का शव गांव स्थित चेकडैम के समीप में मिला है. वहीं इस घटना के बाद मृतक के दादा और दादी ने हत्या की आशंका जतायी है. शव मिलने की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. ग्रामीणों द्वारा बसंतराय पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सत्यदीप दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल गोड्डा भेज दिया है. मृतक की दादी ने बताया कि पोते हैदर को उसके अपने ही कलयुगी मां-बाप द्वारा गला दबाकर हत्या कर शव को पास के चेकडैम में फेंका गया है. बताया कि पोते के जन्म के साथ ही उसकी अपनी मां का देहांत हो गया था. तब से वहीं उसका लालन-पालन बड़े ही अच्छे तरीके से कर रही थी. बताया कि हैदर भी अपने मां-बाप को देखना तक पसंद नहीं करता था और हमेशा उसे जान का खतरा बना रहता था. सौतेली मां रहने के कारण उसे हमेशा अकेला पाकर मारपीट किया करती थी. जबकि उसका पिता मोहम्मद रियाज दूसरी शादी कर अपनी जिंदगी में खुश था और इस बच्चे से जरा भी लगाव नहीं था. दादा-दादी ने पुलिस के वरीय अधिकारी से जांच कर आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. पोते की मौत के बाद दादा-दादी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर बसंतराय थाना प्रभारी सत्यदीप ने बताया कि 7 वर्षीय बच्चे का शव चेक डैम के समीप से बरामद हुआ है. परिजन हत्या बता रहे हैं,जिसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है