प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का दिया चेक
महेशलिट्टी गांव निवासी स्व बुद्धिनाथ महतो की आश्रित धर्मपत्नी गुड़िया देवी को मिली राशि
पथरगामा प्रखंड के महेशलिट्टी पंचायत अंतर्गत महेशलिट्टी गांव निवासी स्व बुद्धिनाथ महतो की आश्रित धर्मपत्नी गुड़िया देवी को शुक्रवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. मालूम हो कि स्व बुद्धिनाथ महतो का आकस्मिक निधन अगस्त महीने में हो गया था. जेएसएलपीएस द्वारा महतो के जीवित रहते बैंक ऑफ इंडिया पथरगामा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 436 रुपये अंशदान के साथ कराया गया था. वहीं स्व महतो के निधन के उपरांत जेएसपीएलएस के द्वारा बैंक में बीमा का क्लेम किया गया, जिसके बाद मृतक की नॉमिनी पत्नी गुड़िया देवी को बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार झा, मां योगिनी महिला विकास संघ जेएसएलपीएस के बीएलएफसी सुरैया, बीएलएसी रमेश कुमार मेहरा, बैंक सखी पुष्पा कुमारी के हाथों संयुक्त रूप से डमी चेक सौंपते हुए बीमा की दो लाख की राशि खाते में हस्तांतरित की गयी. इस दौरान शाखा प्रबंधक सुमित कुमार झा, बीएलएफसी सुरैया ने कहा कि सभी योग्य लाभुक इस योजना का लाभ ले सकते हैं. बीएलएफसी ने कहा कि 436 रुपये अंशदान के साथ बीमा योजना का लाभ लिया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है