फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जीती बोआरीजोर की टीम

विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 11:39 PM
an image

महागामा प्रखंड क्षेत्र के बेडलडीहा आदिवासी टोला में सोहराय पर दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रतियोगिता का फाइनल मैच बोआरीजोर टीम और हिजरी टीम के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में बोआरीजोर टीम ने एक गोल से जीत दर्ज कर विजेता का खिताब हासिल किया. इस दौरान विजेता बोआरीजोर की टीम को विधायक सह मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रतिनिधि बिपिन बिहारी सिंह, समाजसेवी बेटा राम मुर्मू ने 20 हजार नकद प्रदान कर पुरस्कृत किया. वहीं उपविजेता हिजरी की टीम को पूर्व विधायक राजेश रंजन ने 15 हजार नकद राशि देकर पुरस्कृत किया. इस दौरान सैमुअल हांसदा, हेमलाल मुर्मू, त्रिभुवन टुडू, संजय हेंब्रम, मृत्युंजय सिंह, डब्लू सिंह और आयोजक क्लब के सदस्य मौजूद थे. फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच को देखने के लिए बेलडीहा सहित आसपास के दर्जनों गांव के लोगों की भीड़ मैदान के चारों ओर लगी रही, जो खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर कर रहे थे. मौके पर मंत्री प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह व पूर्व विधायक राजेश रंजन ने खिलाड़ियों को अनुशासन के साथ बेहतर खेल प्रदर्शन करने को लेकर प्रोत्साहित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version