शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद में भी अव्वल होना चाहिए : अम्बष्ठ
विभिन्न प्रयोगिताओं में स्कूली बच्चों ने लिया हिस्सा.
ललमटिया के सिदो-कान्हू शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का उदघाटन राजमहल कोल परियोजना के एरिया फाइनेंस मैनेजर संजय कुमार अम्बष्ट ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने भारत माता एवं बजरंगबली की तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेलकूद में भी भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए. खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम रोशन करते हैं. विद्या मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे अच्छे संस्कार प्राप्त करते हैं. बच्चों के पास उपस्थित होने पर अपने स्कूल जीवन पूरा याद आ जाता है. खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. बच्चों को पढ़ाई में भी कठोर मेहनत करनी चाहिए. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी विषय की भी अच्छी जानकारी होनी चाहिए. विद्या भारती के झारखंड प्रांत के घोष प्रमुख राजेश प्रसाद ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास वर्ग का खेलकूद प्रतियोगिता का शपथ दिलाया एवं प्रतियोगिता का प्रारंभ कराया.
स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
इस दौरान एलजी एवं यूकेजी के बच्चों के बीच गोली चम्मच रेस, जलेबी रेस, कविता पाठ, गेंद फेक, 50 मी का दौड़ तथा द्वितीय वर्ग से दशम वर्ग के बच्चों के बीच कुर्सी रेस, कबड्डी, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी प्रश्न मंच, 100 मीटर दौड़, गोला फेक, खो खो, वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह, सचिव निशु टिंबड़ेवाल, अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, संतलाल लोहार, आमोद यादव, अजय दे, मनीष पंडित, दिलीप मांझी, ममता कुमारी, कल्पना सिंह, अभयकांत तिवारी, रिंकी कुमारी, मुनेश्वर महतो, मीनू कुमारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है