बेथेल मिशन स्कूल के वाइस प्रिंसपल कमल ठाकुर के दी गयी अंतिम विदाई
अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम
गोड्डा के बेथेल मिशन स्कूल के उप प्राचार्य कमल किशोर ठाकुर का शव नेपाल से पैतृक गांव सदर प्रखंड के लंगडाडीह पहुंचने पर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. शव लेकर स्वयं स्कूल के निदेशक पी सोलोमन पहुंचे थे. परिवार के सदस्यों के साथ श्री सोलोमन ने भी अर्थी को कंधा देते हुए अंतिम विदाई दी. गांव में मृतक के शव का अंतिम दर्शन के लिए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हाजी इकरारुल हसन आलम, कांग्रेस नेता ज्योतेंद्र झा, नंदू वर्मा, इब्राहिम अंसारी, रामलखन यादव आदि ने भी अर्थी को कंधा दिया. इधर स्कूल प्रांगण में स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक व शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा कर मृतक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. स्कूल के प्रिंसिपल अन्ना मार्क व निदेशक पी सालोमन ने कहा कि स्कूल के लिए अपूर्णीय क्षति है. उनकी सेवा व मेहनत के बल पर आज जिले में बेहतर स्कूलों में सुमार है. दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना की गयी. बताते चलें कि मृतक कमल ठाकुर अपने पीछे दो मासूम बेटियों को छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है