profilePicture

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, डेढ़ दर्जन लोग घायल, आठ रेफर

कसबा गांव के बहियार की पांच बीघे जमीन पर दो पक्षों में विवाद था. शुक्रवार को फिरोजपुर गांव के एक पक्ष के लोग खेत में धान का बिचड़ा डालने के लिए आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 8:05 PM
an image

महागामा थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित बहियार में हुई घटना महागामा. थाना क्षेत्र के कसबा गांव स्थित बहियार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. घटना में फिरोजपुर गांव के डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. आठ लोगों को बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कसबा गांव के बहियार की पांच बीघे जमीन पर दो पक्षों में विवाद था. शुक्रवार को फिरोजपुर गांव के एक पक्ष के लोग खेत में धान का बिचड़ा डालने के लिए आये थे. इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने जमीन पर अपना दावा पेश करते हुए बिचड़ा डालने से मना किया. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद डंडे से जमकर मारपीट हो गयी. डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. घटना की सूचना के बाद महागामा पुलिस को दी गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने घायलों को रेफरल अस्पताल महागामा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर संजय मिश्रा ने घायलों का इलाज किया. आठ घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घायलों को सिर और शरीर में गंभीर चोट आयी है. दोनों पक्षों के द्वारा महागामा थाना में आवेदन दिए जाने के बाद थाना पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई में जुट गयी है. घायलों में फिरोजपुर गांव के बीबी तहिरण (50) , मो अब्दुल (50), मोहम्मद भूट्टो (45), मोहम्मद मकबूल (50), मो तौहीद (62), मोहम्मद अमीन (60), मोहम्मद नफीस (22), मोहम्मद मौजीब (40), मोहम्मद निजामुद्दीन (45), मोहम्मद अरशद (40) , मोहम्मद मुबारक (22) , फरजाना खातून (18), इब्राहिम (50), तबरेज (22), जैनव बीबी (60) , अख्तर (70), समीना बीबी (75), फिरोज (17) आदि के नाम शामिल हैं. मारपीट की घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, जहां घायलों को रेफरल अस्पताल लाए जाने के बाद अस्पताल में भी दोनों पक्ष के लोग जुट गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version