19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 अगस्त को आयोजित होगा बाबा गनीनाथ गोविंद जी का पूजन समारोह

हलवाई समाज के सदस्यों ने की बैठक

स्थानीय हलवाई धर्मशाला गोड्डा में हलवाई समाज जाति सदस्यों की अहम बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता जगदीश प्रसाद साह ने किया. मुख्य रूप से बाबा गणिनाथ गोविंद जी पूजन समारोह सह हलवाई समाज सम्मेलन को लेकर आहूत बैठक के दौरान बताया गया कि 31 अगस्त को समाज के लोग एक महाेत्सव के रूप में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. कार्यक्रम 9वां वार्षिक एक दिवसीय हलवाई समाज सम्मेलन सह पूजन समारोह मुख्य रूप से सदर प्रखंड के कनवारा पंचायत के समीप जाति धर्मशाला में आयोजित किया जा रहा है. समारोह हलवाई समाज की एकता का परिचायक है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर समाज वरिष्ठ सदस्य लगातार क्षेत्र में प्रचार-प्रसार में पिछले डेढ़ माह से लगे है. बताया कि 7:00 से 9:00 बजे बाबा गणिनाथ जी का पूजन, 9:00 बजे से 9:30 तक आरती एवं प्रसाद वितरण व 10:00 से 1:00 बजे तक स्वजातियों का संबोधन एवं मिलन समारोह व 01 से 2:00 बजे तक भोजन व 4:00 बजे धन्यवाद ज्ञापन के साथ जाति सदस्यों के बीच चर्चा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में अजय प्रसाद साह जिला सचिव जयकांत गुप्ता, दिलीप गुप्ता, अमित कुमार, संजीव कुमार, भवेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार साह, रवि कुमार साह, पंकज साह, जनार्दन साह, ओमप्रकाश, शैलेश प्रसाद साह, उमाकांत, गौतम साह, अशोक साह, परमानंद साह, मनोज भारती, अमित कुमार के साथ समारोह के पदाधिकारी कृष्ण कन्हैया मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें