बलबड्डा का हर्षवर्द्धन रहा जिला टॉपर, 485 अंक लाकर पूरे राज्य में प्राप्त किया 10वां स्थान

आगे जाकर एनडीए की पढ़ाई करना चाहता है हर्षवर्द्धन

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 11:45 PM

गोड्डा जिले में जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा में मेहरमा के बलबड्डा का रहने वाला हर्षवर्द्धन जिला टॉपर बना है. हर्षवर्द्धन को मैट्रिक परीक्षाफल में 485 अंक प्राप्त हुआ है. हर्षबर्द्धन पूरे राज्य में 10वें स्थान पर है. हर्षवर्द्धन बलबड्डा के आएसआर हाइ स्कूल का छात्र है. वहीं महागामा के समरी गांव का रहने वाला संतोष कुमार शर्मा जिले का दूसरा टॉपर है. संतोष को 483 अंक मिला है. तीसरे स्थान पर बलबड्डा का ही तंजीम इकबाल रहा है. तंजीम को कुल 482 अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा महागामा के नयानगर हाइ स्कूल का अहान मुर्तजा जिले में चौथे स्थान पर है. अहान मुर्तजा को 476 अंक प्राप्त हुआ है, जबकि बंदनवार के लखनपहाड़ी की कौशिका कुमारी को 476 अंक, बसंतराय के मिल्लत हाइ स्कूल धपरा के मुदस्सिर आलम को 475 अंक मिला है. यह जिले में छठे स्थान पर रहा है. रामसुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा का छात्र हर्षवर्धन सिंह ने पूरे राज्य में दसवां स्थान प्राप्त किया है. हर्षवर्धन ने गांव में ही रहकर पढ़ाई की. वह आगे चल कर एनडीए में जाने की इच्छा रखता है. बता दें कि हर्षवर्धन की बड़ी बहन रश्मि सिंह ने 2018 में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था. अभी वह धारवाड़ से इलेक्ट्रिकल बीटेक अंतिम वर्ष की छात्रा है. वहीं हर्षवर्धन के पिता शैलेंद्र सिंह एक साधारण दुकान चलाते हैं. मां माया सिंह प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है. दोनों ने मास्टर डिग्री कर रखी है. रामसुंदर राम उच्च विद्यालय बलबड्डा से टॉप टेन में सात छात्र हैं. इनमें हर्षवर्धन को पहला स्थान मिला है. सभी छात्रों ने अपनी कामयाबी के लिए विद्यालय के शिक्षक शशिकांत, गौरव औऱ विश्वजीत शर्मा को श्रेय दिया है.

Next Article

Exit mobile version