आदिशक्ति मां काली को भक्तों ने नम आंखों के साथ विदाई दी. काली पूजा में दो दिनों की पूजा अनुष्ठान के बाद रविवार को मां की शोभा यात्रा निकाली गयी. मां की शोभा यात्रा को लेकर हरेक की आंखे नम थी. मालूम हो कि हनवारा में काली की पूजा अराधना के बाद रविवार की शाम मां की प्रतिमा विसर्जित की गयी. इस दौरान श्रद्धालुओं ने काफी मायूसी के साथ माता को विदा किया. अश्रुपूरित आंखों से भक्तों ने मां को अंतिम विदाई दी. विदाई के दौरान माता से सुख-समृद्धि और निरोग रहने की कामना भी की. हनवारा के विश्वासखानी एवं कोयला, नारायणपुर गांव में दो दिनों तक मां काली की पूजा अराधना की जाती है. इस दौरान महिला एवं पुरुष एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि की कामना करते हैं. विसर्जन को लेकर पूजा पंडालों का नजारा ऐसा था, जैसे मायके से बेटी की विदाई हो रही है. मौके पर पूजा समिति के सदस्य अनूप लाल सिंह, दीपक सिंह, राकेश सिंह, राजकुमार पासवान, विष्णु कुमार ठाकुर, रमेश भगत, पीयूष कुमार, राहुल कुमार एवं हनवारा थाना के पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है