दुर्घटना में मौत के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने गोड्डा-पथरगामा मुख्य मार्ग को किया जाम

अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से गयी थी जान, स्थानीय लोगों ने की मुआवजे की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:54 PM
an image

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गरबन्ना के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में कन्हवारा गांव के 40 वर्षीय युवक छोटू कुमार साह की मौत हो गयी थी. अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से हादसा हुआ था. धक्का लगने के बाद युवक बेहोश हो गया था. अस्पताल लाने के दौरान जान चली गयी थी. सोमवार की सुबह शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद शव को परिजनों द्वारा ले जाया गया. आक्रोशित लोगों ने गोड्डा महागामा रोड पर स्थित वीर कुंवर सिंह चौक के समीप शव को बीच रोड पर रखकर जाम कर दिया. ट्रैक्टर को बीचो-बीच लगा दिया गया. सड़क जाम किये जाने के बाद दोनों ओर से वाहन जाम में फंसी रही. बड़ी संख्या में पीरपैंती से आने-जाने वाले वाहन जाम में फंसा रहा. आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. मृतक का परिवार अत्यंत निर्धन है. लोगों ने बताया कि मृतक ही पूरे परिवार को चलाता था. जाम के कारण गोड्डा महागामा रोड पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. हालांकि जानकारी होने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस पहुंच गयी और लोगों से जाम हटाने को कहा गया. परिजन मुआवजे के साथ-साथ वाहन को चिह्नित कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मृतक के भाई भागीरथ ने बताया कि गरबन्ना हटिया से लौटने के दौरान हादसा हुआ है. परिजन को मुआवजा मिलनी चाहिये. खबर लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी थी. मुफस्सिल थाना प्रभारी कृष्णा साह जामस्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है. साथ ही वाहन की पहचान कर केस दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version