अधिवक्ता के निधन पर गोड्डा कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जताया शोक
जिला बार एसोसियेशन में उपाध्यक्ष व प्रशासनिक सचिव के पद पर रह चुके हैं पदस्थापित
गोड्डा जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य सीताराम यादव (68 वर्ष) का रविवार की रात्रि में निधन हो गया. ये सदर प्रखंड के दुबराजपुर के रहने वाले थे और रौतारा में अपने निजी मकान में रह रहे थे. लगभग तीन दशक से अधिक से वकालत पेशे से जुड़े थे. निधन का समाचार उनके पुत्र संतोष कुमार यादव ने संघ को दी. सीताराम बाबू के निधन का समाचार पाकर अधिवक्ता संघ के सदस्य उनके आवास पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक अधिवक्ता के सम्मान में संघ भवन में शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन भी रखा. सीताराम बाबू का शव संघ भवन के निकट पूर्वी छोर पर शनि मंदिर के निकट लाया गया, जहां संघ द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गयी. संघ कार्यकारिणी के लंबे समय तक सीताराम बाबू सदस्य रहे थे. वे अपने पीछे अपनी विधवा सहित दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गये. सोमवार को अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने अपने आप को न्यायिक कार्यों से अलग रखा. संघ द्वारा मिलने वाली सभी सहायता राशि उनके परिवार वालों को दी जायेगी. सभा की अध्यक्षता बार अध्यक्ष सुशील कुमार झा ने की, जबकि संचालन महासचिव योगेश चंद झा ने किया. मौके पर क्रांति धर सहाय, सम्सू जोहा, रतन कुमार दत्ता, वरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र नारायण, जफर इकबाल, भवेश कांत झा, सर्वजीत झा, सुरेश यादव, प्रमोद कुमार पंडित, संजय कुमार, अफसर हसनैन, सुधीर कुमार पाठक, लखनलाल पंडित, सुबोध कुमार यादव, रतन कुमार मिश्रा, विनय कुमार ठाकुर, ज्ञानदेव यादव, सुरेंद्र मंडल समेत सैंकड़ो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है