26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपक को मिला भारतीय हैंडबॉल टीम में खेलने का मौका

देवघर जिले के बिरसा हैंडबॉल अकादमी से हुआ है चयन

पथरगामा डिग्री कॉलेज के छात्र रहे दीपक कुमार को भारतीय हैंडबॉल टीम में शामिल किया गया है. दीपक आने वाले समय में भारतीय टीम में दिखेंगे. भारतीय टीम के चयन प्रतियोगिता के लिए पूरे झारखंड प्रदेश से देवघर जिले के बिरसा हैंडबॉल अकादमी के दीपक का चयन हुआ है. चयन प्रतियोगिता के लिए जिला हैंडबॉल संघ देवघर के मुख्य संरक्षक डॉ जेसी राज ने सेंट माइकल एंग्लो विद्यालय के प्रांगण में दीपक कुमार को माला पहनाकर सम्मानित किया. बताते चलें कि गत वर्ष 9वें एशियन यूथ हैंडबॉल प्रतियोगिता (बहरीन) में भारतीय टीम की ओर से बतौर गोलकीपर के रूप में खेलने वाले दीपक कुमार संथाल परगना के पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं. दीपक कुमार झारखंड टीम के लिए उप कप्तान रहते हुए जूनियर राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं. राज्य के लिए पदक जीतने पर दीपक कुमार को झारखंड सरकार द्वारा सम्मान राशि से भी पुरस्कृत किया जा चुका है. दीपक कुमार दो बार सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी अपने राज्य के लिए खेल चुके हैं. दीपक के प्रदर्शन को देखते हुए आगामी जूनियर भारतीय टीम में चयन के लिए हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के नेतृत्व में राजस्थान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिर्फ दीपक कुमार का चयन किया गया है. दीपक कुमार पिछले करीब एक साल से राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन के साथ देवघर के बिरसा हैंडबॉल अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं. दीपक ने अपनी हैंडबॉल खेल की शुरुआत साल 2016 में अपने राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन के साथ गोड्डा जिला के महागामा राजेंद्र स्टेडियम में की थी. पहले डीएवी की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेला, जिसमें दीपक ने पदक जीता. फिर जिला स्तर पर खेला. इसके बाद राज्य के लिए खेलकर, वहां भी पदक जीता. अब देश के लिए खेल रहे हैं. जिला सचिव व राष्ट्रीय कोच राजेश रंजन ने पूरे झारखंड से दीपक का चयन के लिए जाना जिला व प्रदेश के लिए गौरव बताया है. दीपक को इसके लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिनव कुमार, रणवीर राज, विश्वास कश्यप, रोहित कुमार, हिमांशु रंजन आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें