गोड्डा के शिवम को भी मिली नीट में सफलता

बोर्ड की परीक्षा में भी जिले भर में लाया था दूसरा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 11:04 PM

स्थानीय ब्लॉक फिल्ड मुहल्ले का रहने वाला शिवम कुमार ने नीट की परीक्षा में सफलता अर्जित किया है. शिवम के पिता दिलीप कुमार झा मुख्य रूप से पोड़ैयाहाट के बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं. शिवम ने अपनी प्रारंभिक व हायर सेकेंडरी की पूरी पढ़ाई गोड्डा से की है. शिवम को 720 में कुल 666 अंक प्राप्त हुआ है. शिवम को ऑल इंडिया में 16947 रैंक प्राप्त हुआ है. शिवम का बेहतर रिजल्ट होने से माता-पिता अत्यंत खुश है. बताया कि उनका बेटा शुरू से मेधावी रहा है. बोर्ड की परीक्षा में भी जिले भर में दूसरा स्थान लाया और इंटर करने के बाद ऑनलाइन क्लास के सहारे नीट परीक्षा की तैयारी कर पहले प्रयास में सफलता अर्जित किया. शिवम ने भी बताया कि मां-पिता चाहते थे बेटा डॉक्टर बने. इसलिए पुरी लग्न से डॉक्टर की पढाई पूरी की. वहीं शिवम के पिता दिलीप झा ने बताया की उनके सभी बच्चे ईश्वर का उपहार है और सभी कड़ी मेहनत करते हैं. उन लोगों का सपना था कि उनका बेटा डॉक्टर बने और आज वो नीट की परीक्षा में सफल आकर पूरे परिवार व गांव के लोगो का नाम रौशन किया है. मुखिया प्रतिनिधि हेमंत कुमार ने भी उनके बेटे के रिजल्ट पर बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version