महागामा व हनवारा में साइबर ठगी करते दो आरोपियों को गोड्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ाये साइबर ठगों का संबंध महागामा व हनवारा से है. दोनों को पकड़े जाने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार महागामा थाना क्षेत्र में प्रतिबिंब एप पोर्टल की मदद से पुलिस ने महागामा व हनवारा के नयानगर में सक्रिय दो साइबर अपराधियों के फोन नंबर को खंगाला. पुलिस को पता चला कि दोनों नंबर से साइबर ठगी की जा रही है. इनके द्वारा लोगों को जिंदल आदि निजी कंपनियों में नौकरी देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा था. इसके एवज में वे लड़कों से 10-12 हजार की राशि वसूलते थे. साथ ही फर्जी सर्टिफिकेट भी थमाते थे, जिसकी भनक पुलिस को लगी. पुलिस ने इस बाबत दोनों मोबाइल नंबर का एसपी के तकनीकी शाखा की मदद से कॉल ट्रेस किया तो दोनों जगहों के पाये गये. टावर लोकेशन के आधार पर पहले तो महागामा पुलिस के रामचंद्रपुर से दीनबंधु सिंह को हिरासत में लिया गया. इसके बाद पुलिस ने इसकी ही निशानदेही पर हनवारा के नयानगर से पुलिस ने हनवारा के नयानगर से मो जफीर को हिरासत में लिया. मो जफीर के पास से पुलिस को विभिन्न बैंको के डेविट व क्रेडिट कार्ड हाथ लगा. पुलिस ने साइबर ठगों के पास से जब्त किये गये समान व पूछताछ के बाद दो नौ आरोपियों को जेल भेज दिया. पुलिस के इस अभियान में महागामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, हनवारा थाना के राजन कुमार, पुअनि रोमा कुमारी आदि थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है