अनुसेवक अर्जुन का कर्मियों के साथ रहा अच्छा रिश्ता : बीडीओ
अंग वस्त्र के साथ-साथ पुष्पगुच्छ देकर किया सम्मानित
ठाकुरगंगटी प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित अनुसेवक अर्जुन हेंब्रम को विदाई दी गयी. विदाई समारोह में उपस्थित बीडीओ विजय कुमार मंडल की मौजूदगी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत की परंपरा चलती आ रही है. हालांकि काफी लंबे समय तक इनका योगदान प्रखंड मुख्यालय में रहा, जहां ईमानदारी के साथ अपने पद के कर्तव्य का पालन कर हर कर्मियों के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम किया. इनकी कमी सदा मुख्यालय को होगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के स्थापना कार्यकाल से लेकर आज तक इनकी भूमिका सरकारी कार्य में काफी योगदान रहा. उपस्थित सभी ने अपनी-अपनी बातों को रखते हुए कहा कि आप जहां रहें, सदा खुशी रहें. इस उपरांत विदाई समारोह में लोगों ने अंग वस्त्र के साथ-साथ पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, आनंद रंजन झा, विकास रॉबर्ट, सुभाष यादव, खुशबू कुमारी, मोहम्मद शहवाज के साथ सभी कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है