हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने एसपी से की शिकायत
हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया था
गोड्डा के मोतिया ओपी क्षेत्र के परासी गांव में बीते 15 दिन पहले रामविलास मांझी की हत्या कर शव को गड्ढे में गाड़े जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगायी है. मालूम हो कि बीते दिनों 13 जून को रामबिलास मांझी नामक व्यक्ति की हत्या कर जमीन में गाड़ दिया गया था. वहीं मामले को लेकर परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर शक के आधार पर नामजद आरोपी बनाया गया था. लेकिन पुलिस द्वारा हत्या के 13 दिनों बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नही किया गया है. इस मामले को लेकर परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है. परिजनों ने बताया कि आरोपियों द्वारा पूर्व से ही रंगदारी मांगी जा रही थी. नहीं देने पर ही घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारी द्वारा अनुसंधान चलने की जानकारी दी. इधर परिजनों के अनुसार आरोपी फरार है. एसपी आफिस जाने वालों में मंगल मांझी, भुट्टो मांझी, योगेंद्र मांझी, हीरालाल मांझी, भावेश मांझी, हरिचंद्र मांझी, राघव मांझी, दुलारी देवी, रुपया देवी, छविया देवी, किरण देवी, चुनिया देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है