जिला रौनियार संघ का गठन, विनोद अध्यक्ष व सुरेश बने कोषाध्यक्ष

सर्वाधिक 278 मत पाकर अध्यक्ष पद पर हुए काबिज

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 11:54 PM

अग्रसेन भवन में रौनियार संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव किया गया. चुनाव प्रक्रिया में भारी संख्या में महिला और पुरुषों की भीड रही. सबों ने बढ़-चढ़कर इस मतदान में भाग लिया. संपन्न चुनाव में कुल 547 लोगों ने मतदान किया. मत पत्रों की गिनती रितेश कुमार, राजीव रंजन और सुमन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गयी, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सभी उम्मीदवार को प्राप्त मतों की विवरणी में विनोद कुमार साह सर्वाधिक 278 मत पाकर अध्यक्ष पद पर काबिज हो गये हैं. वहीं निकटवर्ती उम्मीदवार शशि कुमार 239 रहे. वहीं अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश भगत को 15 मत मिले. जबकि कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद भगत बनाये गये. सुरेश भगत को 360 मत प्राप्त हुए. चुनाव के बाद सीडब्लू के बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने रौनियार समाज के इतिहास पर बारीकी से प्रकाश डाला और अनुरोध किया कि अपने समाज को सफलता के उच्चतम शिखर ले जायें. इस दौरान रामानंद गुप्ता,विनोद कुमार साह, जवाहरलाल भगत, रमाशंकर साह, मुकेश भगत, कुमुद रंजन, ओमप्रकाश सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version