19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब के जन्मस्थान को मोदी सरकार ने किया विकसित : अभयकांत

पैतृक गांव कोरका से लेकर सुदुरवर्ती गांवों में प्रतिमा का निर्माण कराने का काम किया

भाजपा कार्यालय में पार्टी की ओर से संविधान गौरव अभियान के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभयकांत प्रसाद शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने किया. श्री प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जीवनी के साथ केंद्र की मोदी सरकार पर अपनी बातें रखी. श्री प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब के जन्मस्थान से लेकर उनके शिक्षा स्थली तक पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. बाबा साहब के गौरव को चार चांद लगाकर उन्हें सम्मानित किया है. कांग्रेस द्वारा बाबा साहब के साथ किये गये दुर्व्यहार की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. पूर्व विधायक अमित मंडल ने कहा कि उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में बाबा साहब को पूरी तरह से सम्मान देने का काम किया है. अपने पैतृक गांव कोरका से लेकर सुदुरवर्ती गांवों में प्रतिमा का निर्माण कराने का काम किया है. बाबा साहब के नाम पर विवाह भवन व स्मारक बनाकर बाबा साहब को सम्मान दिया है. श्री मंडल ने कहा कि कांग्रेस, राजद व झामुमो ने बाबा साहब के नाम पर सिर्फ गंदी राजनीति की है. कभी सम्मान देने का काम नहीं किया है. अगर किसी ने सम्मान दिया है, तो केवल भाजपा की सरकार ने ही ऐसा किया है. इस दौरान जिला अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने मंडल व शक्ति केंद्र तक मानने की बातों पर बल दिया. नंदकिशोर ठाकुर ने सभी मंडल अध्यक्षों से आग्रह किया कि भाजपा की ओर से लगातार अभियान चलाकर बाबा साहब के गौरव यात्रा को पूरा करें. संचालन महामंत्री मुरारी चौबे ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख नेता देवेंद्रनाथ सिंह, संयोजक नितेश सिंह, प्रीतम गाडिया, अजित सिंह, संजीव टेकरीवाल, सुभाष चंद्र यादव, लक्ष्मी चक्रवर्ती, रिंकी साह, रवींद्र तिवारी, राजेश भगत, अजय साह, डब्लू भगत आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें