लतीफ ने साइकिल से चलाया नशामुक्ति जागरूकता अभियान

आदिवासी दिवस के दिन यात्रा पर निकले थे समाज सुधार मंच के प्रमुख

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 11:21 PM

समाज सुधार मंच के लतीफ़ अंसारी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर संताल के तीनों जिले दुमका, पाकुड़ व साहेबगंज पहुंचकर नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया. लतीफ अंसारी द्वारा संताल के तीन जिलों में प्रचार-प्रसार के लिए आठ अगस्त की सुबह ही निकले थे. आठ अगस्त को अपराह्न 04 बजे न्यू समाहरणालय, गोड्डा परिसर से रवाना होते हुए पथरगामा, महागामा, बोआरीजोर, बोरियो, राजमहल, उधवा, बड़हरवा, पाकुड़, महेशपुर, अमरापाड़ा, गोपीकांदर, काठीकुंड, गुहियाजोरी, दुमका, बाराप्लासी, नोनिहाट, हंसडीहा, पोड़ैयाहाट से होते हुए 11 अगस्त की शाम में गांधी मैदान गोड्डा परिसर से अभियान का समापन किया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जुनैद आलम ने सचिव श्री अंसारी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. श्री अंसारी ने बताया कि आदिवासी समाज में फैले नशायुक्त माहौल की वजह से विभिन्न बीमारियों के कारण परिवार के मुखिया अल्पायु में ही असामयिक मौत के शिकार हेा रहे हैं. परिवार के बच्चे मानव तस्करी के शिकार हो रहे हैं. ऐसे गंभीर हालात को देखते हुए साइकिल द्वारा तीन दिवसीय नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत वर्षा व गर्जन को झेलते हुए चुनौतीपूर्ण सफर पूरा कर संताल के तीनों जिलों में सैकड़ों किमी साइकिल चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version