50 मरीजों की निशुल्क जांच कर दी गयी दवा

मोबाइल मेडिकल गाड़ी के माध्यम से लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:31 PM

गोड्डा जिले के राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गोगरा एवं डूमरकॉल गांव में मोबाइल मेडिकल गाड़ी के माध्यम से स्वास्थ्य कैंप लगाकर 50 मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया. दौरान डॉ. टी प्रसाद ने बताया कि राजमहल परियोजना के सौजन्य से अथर्व आई हॉस्पिटल के द्वारा परियोजना प्रभावित 40 गांव में मोबाइल मेडिकल गाड़ी के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर दवा वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कैंप में अधिकतर मरीज मौसमी बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, ब्लड प्रेशर एवं डायबिटीज के मरीज मिल रहा है. मेडिकल गाड़ी में ब्लड प्रेशर एवं खून जांच की सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य कैंप से क्षेत्र के गरीब लोगों को अत्यधिक लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को साफ सफाई एवं कोरोनावायरस के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर दीपक कुमार, प्रमिला, रामचंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version