विश्व वृद्ध दिवस पर वृद्धों को किया गया सम्मानित
ओल्ड ऐज होम में स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर सुंदरपहाड़ी में काम कर रही टैरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वृद्ध जनों को सम्मानित किया गया. प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत कार्यालय जियाजोरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान वृद्धजनों को होने वाली बीमारी व उससे बचाव को लेकर चिकित्सक डॉ संजीव सुमन ने आवश्यक जानकारी दिया. परियोजना के साइट हेड रितेश तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे वृद्ध जन जिन्हें स्वास्थ्य समस्या होने पर परियोजना की ओर से पूरी तरह से सहयोग किया जायेगा. कंपनी के मोबाइल हेल्थ यूनिट से सहयोग लिए जाने का सुझाव भी श्री तिवारी द्वारा दिया गया. इस क्रम में चिकित्सक डॉ संदेश राजपुरोहित ने वृद्धों को स्वास्थ्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के साथ ही सम्मानित किया गया. गोड्डा संवाददाता के अनुसार विश्व बुजुर्ग दिवस पर जिला एनसीडी कोषांग की ओर से स्थानीय मूलर्स टैंक स्थित ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया. ओल्ड ऐज होम में रह रहे बुजुर्गों के स्वास्थ जांच के साथ आवश्यक रूप से दवा आदि की व्यवस्था भी की गयी. दौरान कई बुर्जुगों को नीक कैप, एलएस बेल्ट के साथ वाकिंग स्टीक का भी वितरण किया गया. इस क्रम में ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर बताया गया कि कई बुजुर्ग शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं, मगर उम्र की वजह से उन्हें अन्य तरह की भी समस्या आ रही है. जांच कर रहे डॉ आकाश कुमार ने बताया कि सभी के स्वास्थ्य की जांच कर ली गयी है. मौके पर नोडल पदाधिकारी डॉ कुमार प्रीतम दत्ता, फिजियोथैरेपिस्ट मो इफ्तेखार अंसारी, प्रणब प्रसून झा व पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है