स्टॉल लगाकर रोगियों की निशुल्क जांच के साथ दी गयी दवा

हरिदेवी रेफरल अस्पताल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:53 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के हरिदेवी रेफरल अस्पताल प्रांगण में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य से संबंधित स्टॉल लगाकर आये हुए रोगियों की निशुल्क जांच के साथ इलाज की गयी. जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया की स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मेले में आयुष्मान, हेमोग्लोबिन, मलेरिया, कुष्ठ, बीपी, शुगर के साथ अन्य स्टॉल लगाकर आये हुए रोगियों को बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गयी व आवेदन भी जमा लिया गया. स्वास्थ्य मेले में उपस्थित चिकित्सक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा के द्वारा आये हुए रोगियों की निशुल्क जांच के दौरान सभी को आवश्यक दवा भी उपलब्ध करायी गयी. बताया कि मेले व शिविर के माध्यम से आये हुए तमाम रोगियों को माइकिंग के माध्यम से जागरूक किया गया व अन्य बीमारियों की जानकारी के साथ बचाव की जानकारी दी गयी. सभी लगाये गये स्टॉल में अलग-अलग स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था. इसके पूर्व स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ विजय कुमार मंडल, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अवधेश कुमार ठाकुर, प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा, कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा, रंजन ठाकुर, ठाकुर राजेश, प्रधान सोरेन, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, त्रिभुवन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. श्री ठाकुर ने कहा की काफी गर्व की बात है कि ऐसे सुदूरवर्ती इलाके में रोगियों को जागरूक करने को लेकर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिससे लोगों को अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर स्वास्थ्य की जांच अवश्य करानी चाहिए, ताकि ऐसे रोग को उखाड़ फेका जा सके. बीडीओ श्री मंडल ने बारी-बारी से सभी स्टॉल का औचक निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version