24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत मामले में राज्यस्तरीय टीम ने की जांच पड़ताल

घंटों चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों से की पूछताछ, परिजनों का भी किया घंटों इंतजार

गोड्डा सदर अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में राज्य के निर्देश पर बनीं टीम ने जांच पड़ताल की है. टीम दिन के 11.30 बजे गोड्डा पहुंची. टीम में स्वास्थ्य विभाग के आरडीडीइ आरएन झा, दुमका सिविल सर्जन बच्चा प्रसाद सिंह, सरैयाहाट की प्रभारी डॉ प्रभारानी प्रसाद शामिल थीं. टीम के सदस्यों ने तकरीबन डेढ़ से दो घंटे तक बारी-बारी से पूछताछ किया. पहले प्रसूता प्रतिमा कुमारी के इलाज में लगे रहे चिकित्सकों से पूछताछ किया गया. उसके बाद टीम ने प्रसूता के इलाज में लगी नर्स आदि से भी पूछताछ की. आरडीडीइ व सीएस द्वारा बारी-बारी से तथा सबों से कलेक्टिव पूछताछ की गयी. इसमें महिला के भर्ती होने के बाद से हरेक घंटे देखे जाने वाले रिपोर्ट, दी जाने वाली दवा, व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आदि को भी खंगाला गया. हालांकि टीम को परिजनों से भी पूछताछ करनी थी, लेकिन तकरीबन दो-तीन घंटे के इंतजार के बाद भी वे नहीं पहुंच सके तो टीम निकल गयी. टीम द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है. टीम को जांच के लिए पहले गोड्डा सदर अस्पताल आना था. लेकिन बाद में टीम में शामिल अधिकारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय में ही पूछताछ किया. सबों को सीएस कार्यालय ही बुलाया गया था. पूछताछ के दौरान कार्यरत नर्सों द्वारा पूरे मामले की जानकारी विस्तार से दी गयी. पड़ने वाली दवा आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी. साथ ही हंगामा होने के पूरे मामले की जानकारी टीम को दी गयी. मालूम हो कि प्रसूता की माैत के मामले में काफी हंगामा हो गया था. परिजनों ने प्रसूता के नस काटने का आरोप लगाया था. बताया था कि इसके बाद ही प्रसूता ने इलाज के दौरान दम तोड दिया था. इसके बाद सदर अस्पताल में कोहराम मच गया था. इसको लेकर लगातार टीम पूरे मामले को खंगालने में लगी है. ………………………………… दो दिनों पहले ही गोड्डा में बनी टीम ने की थी जांच पड़ताल हंगामा होने के तुरंत बाद डीसी के निर्देश पर जिला स्तरीय टीम ने भी इस मामले में जांच पड़ताल की थी. जांच टीम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व चिकित्सक शामिल थे. टीम द्वारा डीसी को रिपोर्ट भी सौंपी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें