राज्य सरकार की योजनाओं ने महिलाओं को बनाया स्वावलंबी : झामुमो

पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित रहा हेमंत सरकार की योजनाएं

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:32 PM
an image

मंईयां सम्मान योजना को लेकर झामुमो जिला इकाई ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अपने ही सरकार की पीठ थपथपाई है. झामुमो नेताओं ने बताया कि भले ही भाजपा महिला सम्मान व सशक्तिकरण योजना का ढिंढोरा पीटती हो, लेकिन किशोरी से लेकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का जो काम हेमंत सरकार ने किया है, वह पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुआ है. बताया कि स्कूलों में पढ़ रही बच्चियों के लिए सावित्रीबाई फुले योजना को पिछले साल ही लागू किया गया है, जिससे पूरे प्रदेश की हजारों लाखों बच्चियां लाभान्वित होंगी. बताया कि इसके अलावा हेमंत सरकार ने किशोरियों के लिए स्कूलों में साइकिल योजना बांटी. इसके बाद अब पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए जो 21 से 50 साल की उम्र सीमा पर है, को मंईयां योजना के तहत सम्मानित किया जा रहा है. सबों को पेंशन व सम्मान प्रदान किया जा रहा है. यह हेमंत सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना है, जिसको पूरे प्रदेश में 15 अगस्त तक अमलीजामा पहनाया जा रहा हैं. इस योजना को लेकर पूरे प्रदेश में महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है. आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाध्यक्ष वासुदेव सोरेन, अल्पसंख्यक मोर्चा के डॉ कयूम अंसारी, केंद्रीय नेता राजेश मंडल, केंद्रीय महासचिव घनश्याम यादव, प्रखंड अध्यक्ष बाल मुकुंद महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version