फलदार पौधे व गेंदा फूल लगाकर कमायें लाभ : मुख्यमंत्री
-हेमंत सोरेन ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्ति का वितरण, योजनाओं का किया शुभारंभ
जिले के राजाभिट्ठा के डोमन सोरेन स्टेडियम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री लाभकारी योजनाओं के उदघाटन व शिलान्यास कार्यक्रम का दीप जलाकर उदघाटन किया. श्री सोरेन के साथ सूबे की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेवी देवी व विधायक कल्पना सोरेन के साथ प्रदीप यादव मुख्य रूप से शामिल थे. श्री सोरेन ने दौरान कुल 187 कराेड़ की योजनाओं का गिफ्ट जिले के लोगों को दिया. योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास मंच से बटन दबाकर किया. इसमें 58 करोड़ 62 लाख रुपये की 73 योजनाओं का उदघाटन एवं 128 करोड़ 53 लाख रुपये की 78 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. जिला कल्याण विभाग से कुल 63 लाख, पथ प्रमंडल विभाग में कुल 2936 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का उदघाटन किया. वहीं ग्रामीण विकास विभाग प्रमंडल विभाग की कुल 1785 लाख रुपये से लागत से निर्मित होने वाले कुल 36 योजनाओं का उदघाटन मुख्यमंत्री के हाथों किया गया. लघु सिंचाई प्रमंडल में 1077 लाख की कुल 32 योजनाओं का उदघाटन हुआ. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथों कुल 73 योजनाओं का उदघाटन किया गया. जबकि मुख्यमंत्री के हाथों जिले भर की कुल 12853 लाख की कुल 78 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल सहित अन्य विभागों की योजनाएं सम्मिलित हैं. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने जेएसएलपीएस की महिला समूह दीदियों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया, जिसमें 582 सखी मंडल को 291 लाख, 4097 सखी मंडल महिलाओं को 3248 लाख की परिसंपत्ति बांटा. मुख्यमंत्री ने कुल 3614 लाख की योजनाओं की परिसंपत्ति का वितरण महिला समूह की दीदियों के बीच किया.
मुख्यमंत्री ने जिले की 191 बहनों को दी मंईयां योजना की राशि
मुख्यमंत्री ने जिले के 191 महिलाओं के खाते में आरंभ करते हुए प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि देकर आरंभ किया. इस दौरान राज्य की बहन-बेटियों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की सम्मान राशि प्रदान कर नारी सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता जतायी.
जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें सरकार देगी वन पट्टा
श्री सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार मौसम को देखते हुए फलदार पौधा लगाने की योजना बनायी है. बिरसा हरित क्रांति के माध्यम से किसान लाभ पा सकते हैं. श्री सोरेन ने कहा कि आज गेंदा फूल की खेती कर परिवार के लिए लाभ कमाने का काम कोई भी किसान कर सकता है. मुख्यमंत्री ने सब्जी व अन्य खेती करने पर भी बल दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसके पास जमीन है, वो खेती करें. जिनके पास नहीं है, ऐसे गरीबों के लिए सरकार वन पट्टा देने का काम कर रही है. सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना लागू कर सभी बुजुर्गों, एकल महिलाओं और दिव्यांगों को आर्थिक सुरक्षा कवच दे रही है. वहीं, किसानों के दो लाख रुपये तक का लोन माफ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वरोजगार के इच्छुक नौजवानों को 25 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जा रही है. बड़े पैमाने पर खाली पड़े पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया तेज गति से चल रही है. आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका जैसे अन्य कर्मियों को 50 से सौ प्रतिशत बढ़ाकर प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.
पालतू पशु मरने पर सरकार बीमा के माध्यम से दिलायेगी पैसा
श्री सोरेन ने कहा कि किसानों को पशुधन लेकर उसे पालना चाहिए, ताकि उन्हें आर्थिक मदद मिल सके. कहा कि सरकार की ओर से कानून बनाया गया है कि जिस भी किसान को पशुधन दिया जायेगा, सरकार उस पशु का बीमा करायेगी. किसी कारण अगर पशु मर जाता है, तो बीमा की राशि से भुगतान किया जायेगा. मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बेबी देवी, दीपिका पांडेय सिंह, कल्पना सोरेन के साथ प्रदीप यादव को डीसी व अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. डीसी ने स्वागत संबोधन किया. मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाओं ने नृत्य कर उनका स्वागत किया. स्थानीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने खजूर के पत्ते की टोपी पहनाकर स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है