पथरगामा डिग्री कॉलेज में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम आयोजित
नशा के चंगुल में फंसकर युवाओं के अंदर की छिपी प्रतिभा होती है नष्ट
पथरगामा प्रखंड के एसबीएसएसपीएस जनजातीय डिग्री कॉलेज पथरगामा में सोमवार को एनएसएस के तत्वावधान में नशा मुक्त अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो. अजय कुमार वर्मा ने की. अपने संबोधन में कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो निरंजन कुमार ने कहा कि नशा जीवन के लिए बहुत हानिकारक है. नशा से जीवन और घर दोनों बर्बाद हो जाता है. कहा जो हुआ नशे का शिकार उसका उजड़ा घर परिवार. कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि स्वयं नशा से दूर रहने के साथ साथ लोगों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करना है. नशा मुक्ति के लिए एन एस एस कार्यकर्ता अपने परिवार सगे सम्बन्धी के साथ अपने पास पड़ोस में नशा के शिकार लोगों को नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करें. कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशा का शिकार बन रही है. नशा के चंगुल में फंसकर युवाओं के अंदर छिपी प्रतिभा नष्ट हो जाती है. कार्यक्रम पदाधिकारी ने युवाओं को नशा से दूर रहने का आह्वान किया. इस दौरान युवाओं को नशा मुक्ति को लेकर शपथ भी दिलाई गई .इस मौके पर एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो सच्चिदानंद सिंह, प्रो नवलेश्वरी झा, प्रो राजेश किस्कू, प्रो भारती सिन्हा, शकुंतला मुर्मू, प्रो सौर्य राज, प्रो अंजलि, प्रो सुचारिता समेत रितेश कुमार, रामविलास सिंह, चंद्रशेखर ठाकुर, प्रियंका मनीषा, खुशबू आदि स्वयंसेवक स्वयंसेविकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है