सिदो-कान्हू चौक पर हाइमास्ट लाइट लगाने की ग्रामीण ने की मांग
चौक से कोलकाता रांची व अन्य दूर-दूर स्थान के लिए बसें खुलती हैं. हाइमास्ट लाइट नहीं रहने से राहगीरों को परेशानी होती है.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया के सिदो-कान्हू चौक पर हाइमास्ट लाइट नहीं रहने से ग्रामीणों को रात में आवागमन करने में परेशानी होती है. चौक से कोलकाता रांची व अन्य दूर-दूर स्थान के लिए बसें खुलती हैं. हाइमास्ट लाइट नहीं रहने से राहगीरों को परेशानी होती है. बस स्टॉप पर यात्री को भी परेशानी होती है. ग्रामीण अरुण साह, मो लड्डन, मो साजिद, संदीप कुमार, विक्रम कुमार ने बताया कि प्रखंड के अंतर्गत ललमटिया चौक अत्यधिक व्यस्त चौक है. चौक पर हर दिन सैकड़ों यात्री का आवागमन करते हैं. रात के अंधेरे में यात्री को परेशानी होती है. यह क्षेत्र राजमहल परियोजना प्रभावित है. कोयला खनन क्षेत्र होने के कारण यात्री का आवागमन अत्यधिक होता है. चौक पर रात में कई बार दुर्घटना हो चुकी है. हाइ मास्ट लाइट रहने से यात्री व दुकानदारों को सुविधा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है