गोड्डा जिले के होमगार्ड जवान अब रांची की यातायात व्यवस्था को संभालेंगे. होमगार्ड विभाग के महासमादेष्टा द्वारा इस बाबत राज्य के कई जिलों को चिट्ठी जारी कर गोड्डा से 50 होमगार्ड जवान को रांची भेजने का निर्देश दिया गया है. इन जवानों को एक साथ विभिन्न स्थानों पर यातायात व्यवस्था में प्रतिनियुक्त किया जाएगा. रांची जिले में विभिन्न स्थानों पर आये दिन हो रही ट्रैफिक व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए सरकार के स्तर से निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में होमगार्ड के महानिदेशक सह महासमादेष्टा के द्वारा दुमका जिले को छोड़कर देवघर, गोड्डा, साहेबगंज व पाकुड़ जिला से कुल 50-50 होमगार्ड के जवानों की डिमांड रांची के लिए की गयी है. यहां के जिला समादेष्टा को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में प्राप्त पत्र के आलोक में सभी होमगार्ड के जवानों को रांची ट्रैफिक ड्यूटी के लिए भेजें. बताया कि इन जवानों की ड्यूटी रांची में 11 महीने की होगी. 11 माह तक इनकों प्रतिनियुक्त किया जाएगा. पुन: इनको हटाकर रोस्टर वार तरीके से दूसरे होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा. इस बाबत रांची जिला समादेष्टा को सभी जिलों से कांटेक्ट कर उचित रूप से सभी जवानों को मंगाने का निर्देश दिया गया है. प्राप्त जवानों को पुलिस अधीक्षक रांची को सूचित किये जाने को कहा गया है. ऐसा पहली बार होगा, जब यहां के हेामगार्ड के जवानों को दूसरे जिले के ट्रैफिक व्यवस्था की कमान संभालने में लगाया जाएगा. नहीं तो जिले में ड्यूटी के लिए मारामारी होना तय है. पहले ही जिले में कार्यरत गृहरक्षक बल को सही समय पर ड्यूटी नहीं दी जाती है, जिससे परेशानी होती है और अब नये भर्ती गृहरक्षक जवानों को ड्यूटी के लिए परेशानी हो रही थी. खैर रांची में कम से कम 50 जवानों को तो ड्यूटी कार्य में लगाया जा सकेगा. इस पहल का स्वागत होमगार्ड नेता मनोज कुशवाहा ने किया है. बताया कि इसके लिए राज्य सरकार, होमगार्ड के डीजी बधाई के पात्र हैं. इससे जवानों को नयी ड्यूटी का अहसास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है