मुख्यमंत्री की घोषणा से गृहरक्षकों में खुशी, सरकार के निर्णय का किया स्वागत

मिठाई खिलाकर गृहरक्षकों ने बांटी खुशियां

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 11:43 PM

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने 49वें जन्म दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक दिये जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इसके तहत गृह रक्षकों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष दैनिक कर्तव्य पारिश्रमिक के रूप में 1088 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किये जाने प्रस्ताव लिया. वर्तमान में गृहरक्षकों को 500 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान किया जाता है. वर्तमान में विधि-व्यवस्था हेतु गृह रक्षकों की संख्या 35087 है, जो सरकार इस योजना से लाभान्वित होंगे. वहीं मुख्यमंत्री का भी तमाम गृहरक्षकों ने आभार जताया है. साथ ही प्रदेश संरक्षक मनोज कुमार कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष रवि मुखर्जी, राजीव तिवारी आदि ने भी खुशियां जाहिर की है. गृहरक्षकों ने अपनी खुशियां जिला समादेष्टा जेपीएन चौधरी को मिठाई खिलाकर बांटी. कार्यक्रम में जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनुज कुमार यादव, कैलाश यादव, मजबुल अंसारी, महिकांत पासवान, मतिकांत झा, मिथलेश यादव, उमेश यादव, प्रभाष यादव, मिथलेश झा, कालेश्वर मिर्घा, इम्तियाज आलम, धनश्याम मंडल, नंदलाल ठाकुर, शमशेर अंसारी, विजय ठाकुर, मदन सिंह, सदानंद यादव आदि सैकड़ों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version