शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो घर जलकर राख
आग की तेज लपटों के कारण सामान भी नहीं बचा सके गृह स्वामी
गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमरसिंहकित्ता गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दो घर जल कर राख हो गया. वहीं घर में रखा सारा सामान भी जल गया. बता दें कि रविवार की देर शाम बलबड्डा थाना क्षेत्र के अमरसिंहकित्ता गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण दिलीप राय व रंजीत राय के घर में आग लग गयी. आग लगने से दोनों ही परिवार का घर व घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना के बारे में गृह स्वामी दिलीप राय ने बताया कि सभी परिवार घर के अंदर थे. इसी बीच आग का धुआं देख जब बाहर आये, तब तक आग की लपटें तेज हो गयी थी. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेट में आ गया, जिसमें रंजीत का घर भी जल गया. शोरगुल करने पर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पंप सेट के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि तब तक घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्त्तन व नकद सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और पूरी तरह से आग को बुझाया गया. घटना के बारे में पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने बीडीओ सह प्रभारी सीओ अभिनव कुमार को जानकारी दिया. बीडीओ ने पीड़ित परिवार को तात्कालिक खाद्यान्न व तिरपाल मुहैया कराया. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली राहत सामग्री दी जाएगी.