कुंभकार प्रजापति महासंघ ने संताल की पांच सीटों पर ठोकी दावेदारी

झारखंड कुंभकार प्रजापति महासंघ के जिला कार्यसमिति सह सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 11:11 PM

झारखंड प्रजापति कुंभकार संघ की ओर से स्थानीय वृंदावन विवाह भवन में जिला कार्यसमिति सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्रजापति समाज के जिलेभर से बड़ी संख्या में जाति सदस्य शामिल हुए. काय्रक्रम की अध्यक्षता शिवशंकर पंडित ने किया. दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो उर्फ बाटुल के साथ झारखंड माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रजापति, झारखंड प्रजापति कुमार महासंघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पंडित, प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद प्रजापति, संगठन मंत्री पप्पू पंडित, प्रवक्ता विक्रम महतो ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उदघाटन किया. स्वागत भाषण व विषय प्रवेश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र पंडित ने कराया. श्री पंडित ने प्रजापति समाज के लोगों के इतिहास पर अपनी बातें रखते हुए कहा कि वो समाज मिट्टी से जुड़कर पूरी दुनिया को सभ्यता सिखाने का काम किया है. लोगों को पता है कि विश्व की सबसे पुरानी सभ्यता, विकास, मिट्टी व उससे बने उपकरण के प्रयोग से आरंभ हुआ है. सिंधु घाटी से लेकर मोहन जोदड़े तक सभी सभ्यता पहले मिट्टी से ही जुड़ी. मगर आज सबसे ज्यादा उपेक्षित कुंभकार जाति ही है. पिछड़ी जाति के सभी हक जो कुंभकारों को मिलनी चाहिए. उसे दूसरी पिछड़ी जाति के लोग छीनने का काम कर रहे हैं. समाज के लोगों को एकजुट होना जरूरी है. मुख्य अतिथि श्री बाटुल ने कहा कि झारखंड प्रजापति कुंभकार महासंघ झारखंड के 81 विधानसभा में से 15 विधानसभा में अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी. राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों से महासंघ के पदाधिकारी टिकट की मांग करेंगे, जो भी दल कुंभकार जाति को तरजीह देगा, कुंभकार जाति समुदाय के सभी लोग उसी पार्टी को अपना वोट देंगे. कहा कि संताल परगना में पांच विधानसभा सीटों में गोड्डा, पोड़ैयाहाट, जरमुंडी, साहेबगंज व नाला में कुंभकार जाति अपना उम्मीदवार देने का काम करेगी. महासंघ पूरे दमखम के साथ 2024 के विस चुनाव के समर में कूदने का काम करेगा. संताल परगना के सभी पांच सीटों पर जाति सदस्यों को उम्मीदवार के रूप में आह्वान किया कि स्वतंत्र रूप से प्रत्येक बूथों में 10 लोगों की कमेटी तैयार करें. कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी हिस्सेदारी मिलनी चाहिये. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शिवनारायण पंडित ने किया.

छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

प्रजापति समाज की ओर से मेधावान बच्चों को सम्मानित किया गया. मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दौरान कार्यक्रम में गोड्डा महामंत्री लंबोदर पंडित, साहेबगंज जिलाध्यक्ष पिंटू पंडित, संरक्षक ओम प्रकाश पंडित, लोहरदगा के जिलाध्यक्ष सरोज प्रजापति, मनोज पंडित, सच्चिदानंद पंडित, भारत पंडित, बरहेट अध्यक्ष अर्जुन पंडित, लक्ष्मण पंडित, पंकज पंडित, डॉ वर्षा, डॉ निशा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version