बीएमएस विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन : जयनाथ चौबे

संताल परगना कोलियरी कर्मचारियों के बीच सम्मान समारोह का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 11:23 PM

ऊर्जानगर विवाह भवन में संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ, बीएमएस के तत्वाधान में सम्मान समारोह सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह का उदघाटन अतिथियों द्वारा बीएमएस के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी व भारत माता की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया. इस दौरान बीएमएस कार्यकर्ताओं एवं खेलकूद में राजमहल परियोजना क्षेत्र का परचम लहराने वाले खिलाड़ियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर राजमहल परियोजना के अधिकारी प्रणव कुमार ने उपस्थित श्रमिकों को सोशल कॉर्पोरेट बैंक अकाउंट खोलना की अपील की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष जयनाथ चौबे ने कहा कि बीएमएस विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है. इसकी रीति, नीति, सिद्धांत दूसरे मजदूर संगठनों से अलग है. बीएमएस उद्योग हित, राष्ट्र हित और मजदूर हित में कार्य करती है. बीएमएस श्रमिकों का सबसे अधिक सम्मान करती है. संथाल परगना कोलियरी कर्मचारी संघ, बीएमएस के महामंत्री अंगद उपाध्याय ने कहा कि राजमहल परियोजना के 72 नये भूदाताओं ने बीएमएस के रीति-नीति से प्रभावित होकर भारी संख्या में संगठन की सदस्यता ग्रहण किया है. राजमहल परियोजनाओं में बीएमएस सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनकर उभरा है. क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि बीएमएस उद्योग और श्रमिक हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाला संगठन है. श्रमिकों को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए संगठन संघर्षरत है. इस अवसर पर इसीएल सेफ्टी बोर्ड मेंबर श्रीकांत दत्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष आशुतोष मंडल, दयाचंद नूनिया, गजेंद्र कुमार ठाकुर, वीरेंद्र मुर्मू, जयराम लोहार, कैलाश मिश्रा, विष्णु विश्वकर्मा सहित सैकड़ो श्रमिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version