डीडीसी ने की खरखोदिया पंचायत में दर्जनों योजनाओं की जांच

आवास योजना गरीबों को दिया जाने वाला आशियाना है

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:36 PM

उपविकास आयुक्त स्मिता टोप्पो ने गुरुवार को ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरखोदिया पंचायत में दर्जनों योजनाओं की जांच की. उन्होंने सबसे पहले उक्त पंचायत के खरखोदिया गांव पहुंचकर बिरसा सिंचाई कूप को देखा. इसके अलावे गांव में बन रहे अबुआ आवास योजना की भी बारीकी से जांच कर लाभुकों से कई सवाल पूछे. उन्होंने लाभुकों को कहा कि यह आवास योजना गरीबों को दिया जाने वाला आशियाना है. जिनके पास रहने का कोई जुगाड़ नहीं है और जो झोपड़ी में रहकर जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं. इसलिए इस योजना में किसी भी प्रकार का टिप्स किसी को नहीं दिया जाना है. अगर कोई भी पैसे की मांग करता है, तो वह व्यक्ति दोषी है. वैसे हालात में दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए प्राक्लन के अनुसार आवास योजना का कार्य पूर्ण कर स्वयं लाभ उठाएं. उन्होंने खानीचक गांव पहुंचकर वहां भी आवास योजना की जांच कर आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने मौजूद बीडीओ विजय कुमार मंडल को मामले को लेकर विशेष निर्देश दिया. कहा कि हर पहलू पर नजर रखें. किसी भी प्रकार की दलाली व ठेकेदारी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने आम बागवानी योजना का भी निरीक्षण कर इस वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उपविकस आयुक्त ने विधानसभा चुनाव को लेकर खरखोदिया व डुमरिया स्कूल के मतदान केंद्र का जायजा लिया. उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र अंतर्गत ऐसे युवा या फिर युवती, जो 18 साल की उम्र में पहुंच चुके हैं. उन्हें मतदाता सूची में शामिल करें, ताकि वह भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इसे अति आवश्यक रूप से किया जाना है, ताकि इस अभियान से कोई वंचित नहीं रह जायें. इस दौरान पंचायत के मुखिया मनोरंजन कुमार महतो, बीपीओ बेंजामिन हांसदा, पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा के साथ संबंधित कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version