प्रखंड कार्यालय परिसर में क्वार्टर निर्माण की कृषि मंत्री ने रखी आधारशिला

छह करोड़ 11 लाख में बनेगा आवास

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 11:20 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ सह सीओ, पर्यवेक्षीय आवास, तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी आवास के साथ प्रखंड परिसर में विविध निर्माण कार्यों का भूमि पूजन सह शिलान्यास कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने 6 करोड़ 11 लाख 25 हजार 400 की राशि से बनने वाले भवन निर्माण शिलान्यास किया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड कर्मियों को प्रखंड कार्यालय का कार्य अच्छे से करने का निर्देश दिया. कहा कि आने वाले साल में नया भवन बनकर तैयार हो जाएगा. कृषि मंत्री ने कहा कि ऊर्जा नगर राजेंद्र स्टेडियम में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 11 सितंबर को सुनिश्चित हुआ है, जहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य सरकार की उपलब्धियों को बतायेंगे. महागामा विधानसभा को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत सारे उपहार दिये हैं. इसलिए कार्यक्रम में गांव व समाज के अधिक से अधिक लोगों को लेकर पहुंचें. इसके पूर्व महागामा प्रखंड क्षेत्र के अमडीहा से बनरचूहा मेन रोड तक 2 करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास कृषि मंत्री ने नारियल फोड़कर किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. मालूम हो कि उक्त सड़क के बनने से महागामा व मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के समीपवर्ती बेलडीहा, सीनपुर, बिरनिया, सिधारी, गर्भूडीह, मोहनी लोहचिंता सहित दर्जनों गांवों को मेहरमा आने-जाने में 5 किलोमीटर कम दूरी तय करनी पड़ेगी. शिलान्यास कार्यक्रम में एसडीओ राजीव कुमार, बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो, याहिया सिद्दीकी, 20 सूत्री अध्यक्ष फिरोज अख्तर, प्रमुख अफसाना बानो, नगमा आरा, विपिन बिहारी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version