44.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म जिला रहा गोड्डा
लू चलने से घटकर 13 प्रतिशत पहुंची आद्रता
राज्य का सबसे गर्म जिला बुधवार को गोड्डा रहा. इस दिन गोड्डा जिले का तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया. वहीं दूसरे स्थान पर बहरागोड़ा जिला रहा. बहरागोड़ा में 43.7 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया. वहीं तीसरे पर पाकुड़ जिला रहा, जिसका तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस अंकित किया गया. बुधवार सुबह से ही मौसम का मिजाज समझ में आ गया था. सुबह की धूप ही अत्यंत तेज थी. वहीं पूरे दिन लू भरी हवाएं चलीं. लू चलने से ही धूप में निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो गया है. तेज धूप व गर्मी का असर यह है कि शाम सात बजे तक लू का असर हवा में बना रहता है. रात 9 बजे के बाद ही कुछ राहत मिलती है. तेज धूप व गर्म हवा चलने से घर आदि गर्म हो जा रहा है. लोगों का इस भीषण गर्मी में जीना मुश्किल हो गया है. जिले में गर्मी का आलम यह है कि पिछले कई दिनों से गोड्डा पूरे राज्य में टॉप थ्री में हैं. गर्मी व धूप के कारण तेजी से जलस्तर नीचे जा रहा है. खेत की नमी गायब हो रही है. साथ ही तालाब आदि सूखने लगे हैं. सड़कों पर दिन में कम आवाजाही हो रही है. धूप से परहेज किया जा रहा है. जरूरी काम को शाम होने पर ही लोग निबटा रहे हैं. सामान्य तौर पर हवा में आद्रता 50-60 प्रतिशत रहती है. लेकिन गर्म हवाओं के कारण हवा की आद्रता घटकर 13 प्रतिशत पर आ गयी है. शायद इसलिए लोग धूप में निकलने के साथ ही सूखा हुआ महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग के रजनीश राजेश ने बताया कि अभी लोगों को वेबजह धूप में नहीं निकलना चाहिये. जहां तक हो सके घरों में ही रहना चाहिए. धूप के कारण लू लगने की संभावना प्रबल है. बताया कि अभी आने वाले समय में भी इस प्रकार का ही मौसम देखने को मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है