19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोईया संयोजिका को हटाने के विरोध में संघ का रांची में धरना कल

रांची के लिए आज निकलेंगे सैकड़ों रसोईया

महागामा में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक महागामा ऊर्जा नगर स्टेडियम में जिला अध्यक्ष बबीता कुमारी आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में श्रीमती आनंद ने बताया कि निदेशक राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के आलोक में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन किया जा रहा है. जिले के कुछ विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन में पूर्व से कार्यरत व प्रशिक्षित रसोईया संयोजितका को अवैध तरीके से हटाया जा रहा है, जो शिक्षा सचिव एवं निदेशक राज्य परियोजना व डीसी गोड्डा द्वारा पूर्व में दिये गये आदेश का उल्लंघन है. ऐसे में पुराने साथियों को ही रखे जाने की मांग की गयी है. साथ ही मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को आवेदन दिया गया है. शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम ने भी आश्वासन दिया था कि किसी भी रसोईया संयोजिका को कार्य से मुक्त नहीं किया जाएगा. लेकिन गोड्डा प्रखंड में पूर्व से कार्य कर रहीं संयोजिकाओं को हटाया जा रहा है. इसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बताया कि अपने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश कमेटी के आह्वान पर एक अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना दिया जाएगा. 30 को रसोइया रांची निकल जायेंगी. बैठक में सभी संयोजिका मौजूद थीं,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें