ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत ट्रेडों के बारे में दी गयी जानकारी

सैकड़ों युवक-युवतियों का पंजीकरण भी किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:31 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड के भगैया हटिया परिसर में पलाश जेएसएलपीएस के तत्वाधान में जिला मिशन प्रबंधन इकाई, गोड्डा द्वारा यूथ मोबीलाइजेशन कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विभिन्न ट्रेड के बारे में युवक-युवतियों को विस्तार से जानकारी दी गयी और प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़ने से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही साथ योजना का प्रचार-प्रसार किया गया, ताकि अधिक से अधिक बेरोजगार युवा एवं युवतियां इससे लाभ प्राप्त कर सकें. इच्छुक युवाओं को इसके तहत निःशुल्क प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी. इसके बारे में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवक-युवतियों का पंजीकरण भी किया गया. इस कार्यक्रम में जेएसएलपीएस जिला कार्यालय से सोनाराम हांसदा, डिगेन साह, बीपीएम प्रेम प्रकाश, बीपीओ चंदन ठाकुर, एफटीसी शमीम अख्तर, सीसी दिवाकर मंडल, बीएपी शंकर गुप्ता के अलावा कैडर मनोज कुमार पासवान, मीना देवी, गायत्री देवी, प्रतिमा देवी, सुमन कुमारी, रोहित कुमार रमानी, निशा कुमारी, सपना देवी, के अलावा अन्य कैडर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version