ससुराल में पिटाई से आहत युवक ने कर ली आत्महत्या

गोड्डा के मारखन गांव की घटना, पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:16 PM

गोड्डा के मारखन गांव की घटना, पति-पत्नी में चल रहा था विवाद प्रतिनिधि, गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारखन गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 30 वर्षीय विक्की यादव ने खुदकुशी कर ली. विदेशी यादव का बेटा विक्की विवाहित था और पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवादों का सामना कर रहा था. शनिवार को विक्की और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर फिर से झगड़ा हुआ. यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि विक्की की पत्नी नाराज होकर अपने मारखन के बगल में जमनी पहाड़पुर गांव स्थित मायके चली गयी. नाराज पत्नी को मनाने के लिए विक्की भी उसके मायके पहुंचा, लेकिन वहां बात और बिगड़ गयी. ससुराल पक्ष के लोगों ने विक्की के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह बेहद आहत हो गया. ससुराल में हुई मारपीट के बाद विक्की मानसिक रूप से टूट गया. वह रात में ही वापस अपने गांव मारखन लौट आया और अपने घर में लोहे के एंगल से बेडशीट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. रविवार सुबह जब घरवालों ने विक्की का शव देखा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि विक्की इतना बड़ा कदम उठा लेगा. परिवार के मुताबिक, शादी को आठ साल हो चुके थे, और इस दौरान झगड़े आम बात हो गये थे. लेकिन इस बार ससुराल पक्ष से हुई मारपीट ने विक्की को अंदर से तोड़ दिया था. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. …………………………………………. सुंदरपहाडी के डाहुबेडा जंगल में फंदे से लटका मिला शव, हत्या का मामला दर्ज प्रतिनिधि,गोड्डा सुंद रपहाडी के डाहूबेडा जंगल में फंदे से लटके मिले शव के मामले में पुलिस के द्वारा हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया भी था. लेकिन, बाद में छोड़ दिया गया. बताया जाता था कि मृतक गांव में किसी के साथ शराब आदि का सेवन करने गया था. इसके बाद दूसरे दिन उसका शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. सुंदरपहाडी थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version