ठाकुरगंगटी प्रखंड भाजपा नेता संतोष आनंद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा को दिया है. कहा वे सालों से पार्टी में रहे हैं. संघ के स्वयंसेवक सहित भाजयुमो के जिला महामंत्री, प्रखंड अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी के सांगठनिक कार्यों को देखते आये हैं. लेकिन इस बार चुनाव में बेहतर सम्मान नहीं मिलने से पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है