जल्द करायें सड़क की मरम्मत : विधायक

मिल्की रोड की हालत देखकर बिफर गयीं

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 11:11 PM

महागामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह महागामा में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीधे हनवारा निकल गयीं. हनवारा में क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक श्रीमती सिंह ने मिल्की रोड की हालत देखकर बिफर गयीं. रोड पर गड्ढों को देखकर विधायक आग बबूला हो गयी. इसके बाद विधायक अपने वाहन से उतरकर सीधे एसडीओ को फोन कर सूचित किया. साथ ही महागामा सीओ को भी फोन कर बुलाया गया. विधायक ने इस मामले को गंभीरता से देखे जाने को कहा. बताया कि रोड मरम्मत जल्द से जल्द होनी चाहिए. मालूम हो कि वहां आये दिन बड़े वाहनों का आवागमन होता है, जिससे रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version