झारखंड के गोड्डा की उपायुक्त ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को दिया जन्म
IAS Delivers Boy Child in Godda : ऑपरेशन के जरिये शिशु का जन्म हुआ है. बालक शिशु का जन्म के समय वजन 3.14 किलोग्राम है.
गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिला की उपायुक्त ने सरकारी अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी के सदर अस्पताल में प्रसव कराने की खबर देश भर की मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. इसे एक संदेश माना जा रहा है, जो समाज के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. गोड्डा की डीसी किरण कुमारी पासी ने सदर अस्पताल के बड़े ओटी में पुत्र को जन्म दिया.
डॉक्टर प्रभा रानी प्रसाद के साथ मेडिकल टीम ने सफलता से उनका प्रसव कराया. डॉ प्रभा ने बताया कि ऑपरेशन के जरिये शिशु का जन्म हुआ है. बालक शिशु का जन्म के समय वजन 3.14 किलोग्राम है. रविवार (1 मार्च, 2020) की सुबह 9 बजे से पहले डीसी की सर्जरी हुई और उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. डॉ प्रभा ने बताया कि 48 घंटे तक जच्चा-बच्चा को डॉक्टरों की निगरानी में रखा जायेगा.
किरण कुमारी पासी ने दूसरी बार ऑपरेशन से शिशु को जन्म दिया है. इसलिए चिकित्सकों की टीम पूरी तरह से सचेत थी. डॉ प्रभा की सहयोगी के तौर पर रिटायर्ड महिला चिकित्सक डॉ वनदेवी झा भी मौजूद थीं. डॉ प्रभा ने बताया कि यह पहला मौका है, जब किसी आइएएस अधिकारी ने गोड्डा के सदर अस्पताल में शिशु को जन्म दिया है.
उन्होंने बताया कि डीसी किरण कुमारी पासी को अपने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर इतना विश्वास था कि नि:संकोच सदर अस्पताल में उन्होंने प्रसव कराया. प्रसव क्रिया के बाद स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रभा ने डीसी को थैंक्स कहा. ऑपरेशन के वक्त डीसी के पति पुष्पेंद्र सरोज अस्पताल में मौजूद थे. गोड्डा के पुनसिया स्थित कृषि महाविद्यालय में पुष्पेंद्र सरोज डीन हैं.