ट्रैक्टर से टकराया हाइवा, बाल-बाल बचा चालक

सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा नहीं रहता, तो हाइवा सीधे सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस जाता

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:25 PM

महागामा थाना क्षेत्र के कसवा गांव में महागामा-दिग्घी मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित खाली हाइवा सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गयी. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. घटना में चालक बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन बजे अहले सुबह एक हाइवा तेज गति से नया नगर की ओर से आ रही थी और अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया. वाहन सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गया, जिससे ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़ा नहीं रहता, तो हाइवा सीधे सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस जाता. इससे बड़ी अनहोनी हो सकती थी. महागामा थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में किसी को चोट नहीं आयी है. ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हुआ है और चालक सुरक्षित है. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा को हटाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि महागामा एकचारी सड़क पर वाहनों की तेज गति और सुरक्षा उपायों की कमी के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version