मेहरमा प्रखंड स्थित बीडीओ कार्यालय में बीडीओ अभिनव कुमार की अगुआई में प्रखंड क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आये पैक्स अध्यक्ष से बीडीओ ने धान की खरीदारी के बारे में जानकारी ली. आये पैक्स अध्यक्ष ने अपने पैक्स में कितने धान की खरीदारी हुई है, उसकी जानकारी दी. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 50 हजार क्विंटल धान के खरीदारी का टार्गेट दिया गया है. इस टार्गेट को करना है. पुराने किसानों के अलावे नये किसानों का भी रजिस्ट्रेशन कर उनके धान की खरीदारी करें. इसके लिए किसानों से संपर्क बनायें. बीडीओ ने मौजूद पैक्स अध्यक्ष को कहा कि शनिवार को पंसस की बैठक में प्रति क्विंटल दस किग्रा धान काटने का मामला सामने आया है. अगर ऐसा हो रहा है, तो बिल्कुल गलत है. अगर किसानों के धान में नमी है, तो उनके धान का नमी की जांच कर सरकार के द्वारा प्रति क्विंटल जितना काटने का निर्धारित किया गया है. उतना ही काटें और अगर उससे ज्यादा काटते हैं और उसकी जानकारी मिल जाती है, तो पैक्स के अध्यक्ष पर कार्रवाई होगी. वहीं मौके पर मौजूद पैक्स के मोनेटरिंग के लिए अधिकृत किए गए पदाधिकारी को हर पैक्स का प्रति दिन जांच करने का निर्देश दिया. वहीं बीडीओ ने कहा कि जिस पैक्स का गोदाम धान से भर जाए उसकी जानकारी त्वरित उपलब्ध कराएं उस धान को त्वरित उठवाकर मील भेजा जाएगा ।मौके पर सजन मिश्रा, संतोष सिंह, निरंजन कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है